गोण्डा । बहन-भाई के प्यार का पर्व रक्षाबंधन जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाई के कलाई पर राखी बांध कर भाइयों की लंबी उम्र की ईश्वर से कामना की। भाईयों ने भी अपने बहनों की आजीवन रक्षा के संकल्प का वचन दिया।
पर्व को लेकरसुबह से ही तैयारी शुरूदिखा। खासकर छोटे बच्चों में गजब का उत्साह दिखा। बाजार में भी लोगों की मिठाई की दुकानों पर भीड़ देखने मिला । कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के हटने की वजह से बहन-भाई के अटूट प्रेम के त्योहार में दूरियां खत्म होते दिखी। कुछ लोग अपने भाई को ऑनलाइन राखी भेजी है। वहीं संवाददाताओं के अनुसार भाई बहना का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रखा। राखी बांधने को लेकर बहनों और भाईयों में काफी उमंग देखा गया। बाजार की सभी प्रमुख सड़कें सुबह से शाम तक दिन भर गुलजार रही। साथ ही मिठाई की सभी दुकानें भी सजी रही। उक्त दुकानों पर ग्राहकों का अच्छा खासा भीड़ लगा रहा ।कुछ दुकानों पर तो अचछी मिठाई दोपहर से पहले ही खतम हो गयी जिससे लोगों को मनमाफिक मिठाई के बजाए कुछ दूसरी मिठाई से संतोश करना पडा।शाम तक मुहूर्त होने के कारण दिन भर त्योहार मनाने का कार्यक्रम चलता रहा।सुबह हल्की बरसात बूंदाबांदी होने से मौसम सुहाना बना रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।