03 सितंबर 2021

भारी बारिश होने से गरीबों के घरों में घुसा पानी गरीबों ने सरकार से लगाई गुहार

 

भारी बारिश होने से गरीबों के घरों में घुसा पानी गरीबों ने मीडिया के माध्यम से सरकार से लगाई गुहार


 सूरज शुक्ला 

बहराइच जिले के विकास खण्ड हुजूरपुर ग्राम पंचायत सोनहरा का है जहाँ पर  ननके पुत्र चन्द्रिका प्रसाद और उनके भाई सहित पूरे परिवार ने मिलकर अपनी समस्या मीडिया को बताते हुए कहा है कि भारी बारिश की वजह से हमारे छप्पर के घरों में काफी पानी भर गया है अब हमें वर्तमान समय में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

घरों में जल भराव के होने से खाना भी नहीं बन पा रहा है जिससे हमारे छोटे छोटे बच्चे भूखे मर रहे हैं, पीड़ित ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि बरसात की वजह से छप्परो में रखा सामान आधा तो पानी में बह गया है और जो कुछ बहने से बचा हुआ था, वो भी जलभराव होने से कहाँ सामान रखें और कहाँ हम रहे कहाँ हमारे वीवी बच्चे रहे काफी जल भराव होने से पानी को पार कर के किसी तरह घर आते जाते हैं। उन्होंने बताया की हमको प्रधान मंत्री आवास भी नहीं मिला जिससे हम छप्पर में किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं आन्धी तूफान बारिश में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

जब मीडियाकर्मी दिनेश कुमार पत्रकार ने प्रधान गंगेश सिंह से बात किया तो प्रधान ने बताया की जल्द से जल्द पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। प्रधान ने बताया कि सरकार की तरफ से जो भी योजनाएं आएगी  उसे ग्राम पंचायतों में पहुचाने का काम किया जाएगा, चाहे वो नाली निर्माण कार्य हो या मिट्टी पटाई हो या खडन्जा निर्माण कार्य हो या फिर जिनके पास पक्का मकान नहीं है वो कच्चे घरों में रह रहे हैं प्रधानमंत्री आवास पाने के पात्र है उन गरीबों को पहले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा ऐसी बात प्रधान ने मीडियाकर्मियों से बताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top