शिक्षक दिवस पर जिले में 75 गुरूजनों को अंगवस्त्र व माला पहनाकर प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया
गोंडा -कर्नलगंज स्थित श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के दो शिक्षक दुर्गेश कुमार गुप्ता व आशीष अवस्थी को सम्मानित किया गया ।देश के दूसरे राष्ट्रपति ,शिक्षाविद ,भारत रत्न डा0सर्वपल्ली राधकृष्णन के जयन्ती शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जिसमें जिला अधिकारी मार्कंण्डेय शाही ने सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर व सूरज पटेल अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने शाल ओढ़ाकर व डीआईओएस राकेश कुमार ने सभी शिक्षकों को माला पहनाकर सम्मानित किया ।इसी क्रम में कर्नलगंज स्थित श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के दो शिक्षक दुर्गेश कुमार गुप्ता व आशीष अवस्थी को सम्मानित किया गया ।जिले में अन्य विद्यालयों से केवल एक एक शिक्षक सम्मानित किये गए । विद्यालय के दोनों शिक्षकों को सम्मानित किए जाने पर प्रवेश मिश्रा,प्रदीप श्रीवास्तव, उत्तम प्रकाश गुप्ता,सुरेश चन्द गुप्ता, अकबाल बहादुर सिंह,सत्य प्रकाश तिवारी,रामनरायन सिंह,आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जी के श्रीवास्तव तथा प्रबंधक वी के श्रीवास्तव ने सभी शिक्षकों को बधाई दी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।