28 सितंबर 2020

मूकबधिर से भूमि बैनामे के मामले का एसडीएम ने लिया संज्ञान,कोतवाल को मिली जाँच,

 


पीएम सम्मान निधि लाभ दिलाने के बहाने बैनामे का आरोप

गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक गाँव मे दो बेटियों के मुकबधिर बाप से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के बहाने कुछ लोगो द्वारा उसकी भूमि का बैनामा करा लेने का मामला प्रकाश मे आया है, मामले मे हुई शिकायत को संज्ञान लेकर एसडीएम ने प्रभारी निरीक्षक को प्रकरण की जाँच कर मामले मे कार्यवाई के निर्देश दिये हैं। मामला कोतवाली क्षेत्र के चौरी गाँव निवासी रामलाल पुत्र छेदी उर्फ नकछेद से जुड़ा है। जिसमें पीड़ित के रिस्तेदार राजितराम द्वारा उपजिलाधिकारी ज्ञानचंद गुप्ता को दिये गये शिकयती पत्र मे अवगत कराया गया है कि उसके बुआ का लड़का रामलाल जो कि दो बेटियों का बाप व मूकबधिर तथा बेहद गरीब व्यक्ति है को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के बहाने गाँव के ही राजकुमार पुत्र बच्चाराम तथा विनोद कुमार पुत्र जगप्रसाद ने तहसील लाकर उसकी जमीन का बैनामा करा लिया है। मामले का संज्ञान लेते हुये एसडीएम ने  प्रभारी निरीक्षक को प्रकरण की जाँच कर आरोपी दोनो व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई का निर्देश दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top