28 सितंबर 2020

यूपी में दुर्गा पूजा के आयोजन पर रोक, शर्तों के साथ रामलीला मंचन:- सीएम योगी आदित्यनाथ

 



लखनऊ: यूपी में कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने नए आदेश जारी किए हैं, जिसमें इस साल दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं किया जाएगायूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में रामलीला के मंचन की परंपरा नहीं टूटेगी, लेकिन लोगों की भीड़ भी नहीं होनी चाहिए. हालांकि दुर्गा पूजा का आयोजन बिल्कुल नहीं किया जाएगा, और न ही बड़ी बड़ी झांकियां लगेंगी.. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में रामलीला के मंचन की परंपरा नहीं टूटेगी, लेकिन लोगों की भीड़ भी नहीं होनी चाहिए. हालांकि दुर्गा पूजा का आयोजन बिल्कुल नहीं किया जाएगा और न ही बड़ी बड़ी झांकियां लगेंगी.सीएम ने कहा कि दशहरा पर रामलीलाओं के मंचन की परंपरा नहीं टूटेगी. रामलीला का मंचन किया जा सकेगा, लेकिन शर्त रहेगी कि वहां 100 से ज्यादा दर्शक नहीं होंगे. कोविड 19 के संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाएगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सेनिटाइजेशन, मास्क और हाथ धोने के निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.


दुर्गा पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर रहेगी रोक-मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क पर कोई भी आयोजन नहीं होगा, न ही कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से मेले भी नहीं लगेंगे. यही नहीं, इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन भी सार्वजनिक तौर पर नहीं होगा, बल्कि लोग अपने घरों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित कर पूजन-अर्चन कर सकते हैं.

शादी में बजेंगे बैंड, रोड लाइट की भी अनुमति-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शादी व्याह के आयोजन में बैंड बाजा, रोड लाइट की अनुमति सरकार दे रही है. लेकिन इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. हालांकि अब शादी समारोहों में 100 लोगों के शामिल होने की छूट मिल गई है. उन्होंने कहा कि शादियों में उचित सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रोड लाइट और बैंड बाजे का इस्तेमाल किया जा सकता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top