गोण्डा:- बार एसोसिएशन एवं सिविल वार एसोसिएशन के तत्वावधान में संयुक्त बार का एक प्रतिनिधिमंडल वृहस्पतिवार को अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी, वीरेंद्र त्रिपाठी एवं महामंत्री मनोज कुमार सिंह व प्रदीप कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर बिन्दुवार मांग पत्र दिया। जिसमे कल नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा उप सम्भागीय परिवाहन के कार्यालय परिसर पर की गयी छापेमारी के दौरान एक अधिवक्ता जिसने अपना परिचय भी नगर मजिस्ट्रेट को देने के बाद भी नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवाहार करते हुए आर,टी,ओ, आफिस गोण्डा के परिसर मे दुबारा दिखाई न पडने की चेतावनी भी दे डाली, आक्रोश मे आकर अधिवक्ता की वक़ालत निकाल दूंगी आदि अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करते हुयें चेतावनी दे डाली।
जिसके कारण आज बार एसोसिएशन गोण्डा के सभागार मे दोनो बार की एक संयुक्त बैठक कर सर्वसम्मत से उपस्थित सभी अधिवक्ताओ ने नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती बंन्दना त्रिवेदी द्वारा अधिवक्ताओ के प्रति असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किये जाने की घोर निन्दा की गयी। तथा भविष्य मे जिले के किसी अधिकारियो द्वारा अगर किसी अधिवक्ता को परेशान, अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करने वाले किसी भी अधिकारी को बार एसोसिएशन गोण्डा बर्दाश्त नही करेगा। तथा नगर मजिस्ट्रेट का जिले से जब तक स्थान्तरण नही होगा तब तक उक्त कोर्ट का अनवरत बहिष्कार रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।