25 सितंबर 2020

मसौलिया और ग्राम कैथौली के बीच क्रासिंग में रेलवे अंडर पास में भरा रहता है पानी, कई माह से आवागमन ठप




मसौलिया और ग्राम कैथौली के बीच क्रासिंग में रेलवे अंडर पास में भरा रहता है पानी, कई माह से आवागमन ठप 

कर्नलगंज, गोण्डा। 
रेल विभाग द्वारा ग्राम मसौलिया और ग्राम कैथौली के बीच रेलवे क्रासिंग पर बनाये गये अंडर पास में हर समय पानी भरे रहने से बीते कई माह से आवागमन पूरी तरह ठप है। 
    रेल विभाग द्वारा रेलवे क्रासिंग को बंद करने के लिए बनवाये गये अंडर पास में सदैव पानी भरा रहता है जिससे इससे होकर लोगों का आवागमन बीते कई माह से पूरी तरह ठप है। ग्राम मसौलिया और कैथौली के बीच महाराज पुरवा के पास रेलवे क्रासिंग को बंद करने के उद्देश्य से विभाग ने लगभग दो वर्ष पूर्व अंडर पास का निर्माण शुरू कराया था जो कि अभी भी चल रहा है। अंडर पास में बारिश का पानी तो भरा ही रहता है, ग्रामीणों के अनुसार जमीन के नीचे से रिस कर भी पानी भर जाता है। पानी भरे होने के कारण कैथौली, मसौलिया, परसौली, राजेपुर, मलौली आदि सहित बहराइच जनपद के गोंदौरा, जोतौरा आदि के लोगों को लगभग तीन किमी का चक्कर लगाने के लिए विवश होना पड़ता है। गत सीजन में गन्ने की ट्रालियों को भी तीन किमी का चक्कर लगाकर आना जाना पड़ा था। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने और जल निकासी की व्यवस्था किये जाने की मांग की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top