शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी डीके सरोज ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर नगर थाना क्षेत्र निवासी लालजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है। 22 वर्षीय पीड़ित युवती की मां ने तहरीर में आरोप लगाया है कि नगर थाना क्षेत्र का रहने वाले लालजी ने बेटी को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया। 22 जून 2019 को उसे बहलाकर अपने साथ भगा ले गया। जल्द ही शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो शादी से इंकार कर दिया। आपबीती जानने के बाद पीड़िता की मां थाने पहुंची और शिकायत की। वाल्टरगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 366 व 376 के तहत केस दर्ज कर जांच एसआई सुरेन्द्र प्रसाद को सौंपी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।