दस दिवसीय वेबिनार का आज समापन,दिव्यांग शिक्षा में आई सी टी प्रयोग,आईसीटी का महत्व व नवाचार पर आधारित मण्डल स्तरीय वेबिनार का आयोजन
गोण्डा-दिव्यांग शिक्षा में आई सी टी प्रयोग,आईसीटी का महत्व व नवाचार पर आधारित मण्डल स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें आज सर्वप्रथम विशेष अतिथि परमादरणीया,वेबिनार संरक्षक ललिता प्रदीप,निदेशक एस. आई.ई.टी. उत्तर प्रदेश जी के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ।उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की सभी शिक्षकों को इस वेबिनार में सीखी गयी विषयवस्तु को अपनी कक्षा कक्ष में लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया और सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं।डॉ इंद्रजीत प्रजापति,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोण्डा भी सम्मिलित हुए उन्होंने कोर टीम व शिक्षकों को इस वेबिनार के लिए बधाई दी।आज के विषय विशेषज्ञ श्री राजेश कुमार सिंह जी, जिला समन्वयक, समेकित शिक्षा जनपद गोण्डा से जुड़े।उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे की भी आवश्यकता भी वही होती हैं जो सामान्य बच्चों की होती हैं।दिव्यांगता के संदर्भ में सामान्य अवधारणा/सोंच, दिव्यांगता से होने वाली समस्याओं उनके निवारण आदि पर विस्तृत चर्चा करते हुए उनके समावेशन एकीकृत पर प्रकाश डाला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।