तारुन थाना क्षेत्र की ग्रामसभा पिछौरा में बुधवार को 11 वीं की छात्रा ने छत के कुंडे के सहारे नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन घटना के समय खेत पर गये थे। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर कब्जे में ले लिया। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्राम प्रधान राम बक्स वर्मा ने बताया कि ग्रामसभा निवासी बबलू पुत्र छविलाल की पुत्री साधना (16) ग्यारहवीं की छात्रा थी। मंगलवार की रात बारिश व तेज हवा के कारण उनकी धान की फसल गिर गई थी। जिसे ठीक करने के लिए बबलू अन्य परिजनों के साथ खेत पर सुबह आठ बजे चले गये। छात्रा अकेली घर पर थी। इस बीच उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर छत में लगे कुंडे के सहारे रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बात की जानकारी परिजनों को खेत से वापस घर आने पर अन्दर से कमरा बंद होने पर हुई। पिता ने कमरे के अंदर झांक कर देखा तो उनकी पुत्री फाँसी पर झूल रही थी। आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर चौकी इंचार्ज गयासपुर विजयंत मिश्र, महिला कांस्टेबल संध्या, रश्मि, कांस्टेबल अमित सिंह ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे को खुलवाकर शव को कब्जे में ले लिया।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।