अयोध्या जिले में विद्युत उपकेंद्र बाबा बाजार पर गुरुवार को कनेक्शन कटवाने आए युवक ने अवर अभियंता के साथ गाली गलौज व अभद्रता की तथा सरकारी प्रपत्र फाड़ दिया।इस मामले में अवर अभियंता ने मवई थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई कि मांग की है। घटना गुरुवार दोपहर बाद की है।पुलिस को तहरीर देकर उपकेंद्र के अवर अभियंता श्रवण कुमार ने बताया कि ग्राम लोधौरा निवासी शिवानन्द सिंह एक अज्ञात व्यक्ति के साथ उपकेंद्र पर आए और ग्राम बाकर पुर निवासी मयंक सिंह के मकान का कनेक्शन काटने का दबाव बनाने लगे। जब मैंने कनेक्शन काटने से इंकार किया तो शिवानन्द सिंह ने गाली गलौज करते हुए सरकार अभिलेख फाड़ दिया और धमकी देते हुए चले गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।