उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अनलॉक 5.0 के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार आगामी 15 अक्तूबर से स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे। बता दें कि गृह मंत्रालय की एडवायजरी के अनुसार, यूपी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है।
प्रदेश में 15 अक्तूबर के बाद से स्कूल खोले जा सकेंगे। साथ ही दुर्गा पूजा और रामलीला जैसे धार्मिक आयोजनों को भी शर्तों के साथ छूट मिल सकती है। प्रदेश सरकार की ओर से को जारी नई गाइडलाइन में स्कूल खोलने के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। स्कूल और शिक्षण संस्थान प्रबंधन से विचार विमर्श कर और स्थिति का आकलन करने के बाद ही चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे। वहीं, छात्रों की उपस्थिति के लिए जरूरी होगी। छात्र संबंधित स्कूलअभिभावकों की सहमति , शैक्षणिक संस्थान में अपने माता-पिता की लिखित सहमति से हीउपस्थित हो सकते हैं। शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
पूजा पंडालों की मिल सकेगी अनुमतिसामाजिक, शैक्षिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों व अन्य सामूहिक गतिविधियों को अधिकतम 100 लोगों के साथ पहले ही अनुमति दी जा चुकी है।
अब आयोजनों में निर्धारित क्षमता से 50% या अधिकतम 200 व्यक्तियों तक को अनुमति होगी। माना जा रहा है कि दुर्गा पूजा व रामलीला के आयोजनों को शर्तों के साथ छूट मिल सकती है।
प्रदेश सरकार की ओर से को जारी नई गाइडलाइन के अनुसार सिनेमाघर आधी क्षमता के साथ 15 अक्तूबर से खुल सकेंगे। इसके लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले मानकों को मानना होगा। मनोरंजन पार्क भी खोले जा सकेंगे। स्वीमिंग पूल को भी निर्धारित शर्तों के साथ खोलने की अनुमति होगी। वहीं, ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा के लिए अनुमति जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जाएगा। इस व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी।अगर कोई छात्र आनलाइन कक्षाओं में शामिल होना चाहता है तो इसकी अनुमति दी जाएगी। महाविद्यालय और उच्च शिक्षा संस्थानों के खोलने के समय का निर्धारण उच्च शिक्षा विभाग व शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय की सहमति और मौजूदा स्थितियों को देखते हुए किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।