14 अक्टूबर 2020

19 अक्टूबर से विद्यालयों को खोलने के सम्बंध में जिला विद्यालय निरीक्षक अध्यक्षता में प्रधानाचार्यो की बैठक संपन्न

 


गोण्डा-शिक्षक महामारी से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करें

सभी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी उपकरण एवं सैनिटाइजर सहित मास्क के प्रयोग पर विशेष बल 

 शासन द्वारा आदेशानुसार कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के बीच 19 अक्टूबर से विद्यालयों को खोलने के सम्बंध में गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज  के सभागार में जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार की अध्यक्षता में जनपद के समस्त प्रधानाचार्यो की बैठक संपन्न। बैठक में शासन द्वारा आदेशानुसार 19 अक्टूबर से कक्षा 9, 10 एवं 11, 12 की कक्षाओं को कोविड-19 के साथ ही साथ संचालित करना है। बैठक में अनूप कुमार ने कहा कि शासन द्वारा हजारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए, सभी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी उपकरण एवं सैनिटाइजर सहित मास्क के प्रयोग पर विशेष बल दिया जाना चाहिए, सभी शिक्षक लोगों व छात्र- छात्राओं के आत्मबल को मजबूत करें। 

उन्होंने कहा कि शिक्षक महामारी से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करें। साथ ही साथ जिला विद्यालय निरीक्षक ने शासन द्वारा मांगी गई सूचनाओं पर भी  प्रकाश डाला।माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह ने सभी गाइडलाइन का पालन करने का आश्वासन दिया। वहीं जिला मंत्री राधा मोहन पांडे ने शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डाला, प्रधानाचार्य संघ के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने सभी को सुरक्षा के साथ अध्यापन करने की सलाह दी। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर राजेश द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें हमेशा सजग रहना होगा पूरे विद्यालय के शिक्षकों के साथ अन्य कर्मचारियों को भी टीम भावना के साथ कार्य करना होगा तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरुण तिवारी, श्रीमती गीता त्रिपाठी, सहदेव सिंह, जे एन सिंह, श्रीमती ममता चौधरी, प्रवीण सिंह, महफूज, सुनील कुमार, हरिशंकर द्विवेदी अनिल कुमार सिंह सहित जनपद के समस्त प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top