गोंडा- एसिड अटैक : मुठभेड़ में दबोचे गए आरोपी की मां ने कहा, बेटा निर्दोष
परसपुर के पसका में तीन दलित बहनों पर एसिड अटैक के मामले में बुधवार को नया मोड़ आ गया। मंगलवार की रात मुठभेड़ में दबोचे गए आरोपी आशीष की मां ने बेटे को निर्दोष बताते हुए मुठभेड़ को झूठा बताया है। आरोपी की मां लक्ष्मी चौरसिया का कहना है कि पुलिस ने बेटे को फर्जी तरीके से फंसाया है जबकि घटना वाले दिन वह अपनी बहन के यहां बहराइच के विश्वेशरगंज गया था। मां ने रो-रोकर मीडिया को बताया कि मंगलवार को पुलिस ने परिवार के लोगों को उठा लिया और बेटे को बुलवाया।
आरोप लगाया गया कि पता नहीं कब उठाकर ले गए हैं। मां का कहना है कि अगर बेटे ने कोई गलत काम किया हो तो सजा दी जाए, निर्दोष फंसाया गया तो मैं फांसी लगा लूंगी। मां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की जिद कर रही है।यूपी के गोंडा जिले में परसपुर थाना क्षेत्र के पसका गाँव मे सगी तीन दलित बहनों पर एसिड फेंकने वाले आरोपी आशीष को पुलिस ने मंगलवार देर शाम मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
एसिड अटैक मामले में आरोपी आशीष की गिरफ्तारी या फिर फर्जी एनकाउंटर| आशीष के परिवार का खुलासे पर सवाल| पुलिस ने पूरी घटना का फर्जी खुलासा किया| बुधवार को आशीष की मां ने रोते-रोते सुनाई व्यथा|पुलिस ने आशीष को उसकी बहन के घर से उठाया, घर से उठाने के बाद पुलिस ने गोली मारी| आशीष के मां ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार,दोषी है आशीष तो गोली मार दीजिए|नहीं दोषी है तो मेरे मेरे साथ इंसाफ कीजिए, गरीब होने के कारण उसे फंसाया जा रहा| मेरे लड़के को फसाने के लिए रचा गया कुचक्र,मां ने सर्विलांस डाटा चेक करने की अपील की| मां ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की।
एएसपी महेन्द्र कुमार ने मां के आरोपों को निराधार और पेशबंदी बताया है। उन्होंने बताया कि सीडीआर में सामने आया कि आरोपी आशीष ने मुख्य पीड़िता से कई बार बात की। छोटी बहन के बयान में भी उसका नाम आया। उन्होंने बताया कि बहराइच से आते हुए पुलिस टीम की घेराबंदी देख आरोपी ने फायर किया, जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। उन्होंने बताया कि दलित बेटियों पर आरोपी द्वारा एसिड फेंकने के साक्ष्य मिले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।