प्रयागराज -माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र द्वारा परीक्षा वर्ष 2021 के कक्षा 10 एवं 12 के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की पूर्व निर्धारित तिथि संशोधित
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र द्वारा परीक्षा वर्ष 2021 के कक्षा 10 एवं 12 के संस्थागत-व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के परीक्षा शुल्क प्राप्त करने, आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की पूर्व निर्धारित तिथियों को संशोधित किये जाने की अनुमति शासन ने प्रदान कर दी है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र प्रयागराज के सचिव दिव्य कान्त शुक्ला ने बताया कि विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा किये जाने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, संस्था के प्रधान द्वारा कोषागार में जमा परीक्षा शुल्क व छात्रों के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, आनलाइन अपलोड छात्रों के विवरणों में जांचोपरान्त संशोधन 17 से 25 अक्टूबर तक, पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं तत्सम्बंधी कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित है।
उन्होंने मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि निर्धारित नवीन संशोधित तिथियों के अनुरूप ही आवेदन पत्रों को आनलाइन अपलोड कराये जाने सम्बन्धी कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।