01 अक्टूबर 2020

भारत की जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओ ने दुष्कर्म पीड़िता की मौत की घटना को लेकर कैंडिल मार्च कर श्रद्धांजलि दी


 गोण्डा।  प्रदेश के हाथरस में दुष्कर्म पीड़िता की मौत की घटना को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा के पदाधिकारियों,पत्रकारों, समाजसेवियों ने मंगलवार की रात कस्बे के खालेगांव में कैंडिल मार्च कर मृतिका को श्रद्धांजलि दी। और घटना के विरोध मेंष्योगी तेरे राज में बेटी बचाओ नारा फेल है ष् बलात्कारियों को फांसी दो, महिला हिंसा पर रोक लगाओ आदि नारेबाजी कर घटना का विरोध किया।मुख्य चैराहे पर पहले से तय कार्यक्रम को स्थानीय पुलिस प्रशासन ने जाम व कानून व्यवस्था का हवाला देकर आयोजकों से कार्यक्रम न करने की बात कही। लेकिन आयोजक अड़े रहे।प्रदर्शन करने वालों ने मुख्य चैराहे पर जाम को देखते हुये  मसकनवा चैरी मार्ग पर कैंडल जलाकर पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शन किया। और सरकार विरोधी नारे लगाए। जनवादी नौजवान सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष खगेन्द्र जनवादी ने कहा की वर्तमान सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। प्रदेश में दिनोंदिन बढ़ रहे हत्या दुराचार की घटनाओं को देखते हुए वर्तमान प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। समाजसेवी अंबुज त्रिपाठी एडवोकेट ने आक्रोश व्यक्त करते हुए था की योगी राज में बेटी बचाओ का नारा फेल साबित हो रहा है प्रदेश में अपराध का बोलबाला है।जनवादी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष दुर्गा सिंह पटेल ने कहा की अगर पीड़िता को न्याय ना मिला तो संगठन पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगा। जनौस जिला कमेटी सदस्य सुनील, सतीश, दुर्गा, गिर्जेश वर्मा, अंकित, राजेश वर्मा, पत्रकार व युवा कवि सुधांशु बसंत,दीपक जनवादी, संजय यादव, राम सुभावन वर्मा, संजय यादव, राजकुमार विश्वकर्मा,संतोष कुमार आदि लोगों ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को फांसी की सजा दिए जाने व पीड़िता के परिवार को आर्थिक सहायता व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की  मांग की है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top