18 अक्टूबर 2020

गाँव में दिन दहाड़े चाकुओं से गोदकर एक युवक की निर्मम हत्या ,पूरे इलाके में सनसनी ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गोण्डा । तरबगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक गाँव में दिन  दहाड़े चाकुओं से गोदकर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गयी।दिनदहाड़े हुई इस हत्याकांड के चलते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु गोंडा भेज दिया तथा हत्या के कारणों की छानबीन कर रही है। 
घटना थानाक्षेत्र के सिंगहाभोज ग्रामसभा की है। जहां रविवार की शाम 4 बजे के करीब  दिन दहाड़े सिंगहा भोज निवासी 25 वर्षीय पुष्पेंद्र पाण्डेय उर्फ सुनील पाण्डेय पुत्र सोमनाथ पाण्डेय की सिंगहाभोज सिंगहाचंदा संपर्क मार्ग पर अज्ञात हत्यारों द्वारा चाकुओं से गोदकर  हत्या कर दी गयी।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं परिजनों और गांव के लोगों से घटना के संबंध में पूंछतांछ की जा रही है।
वहीं घटना से जहां परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।बताया जा रहा है कि मृतक युवक  शादीशुदा है व उसके दो छोटे बच्चे भी हैं।वहीं घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।घटना की जांच की जा रही है।परिजनो से भी जानकारी ली जा रही है,जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top