गोण्डा:- बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिए प्रदेश सरकार के अति महत्वांकाक्षी ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान के दूसरे दिन श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत महिला श्रमिकों व उनके परिवारों को श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ वितरण के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त श्री एस0वी0एस0 रंगाराव ने बतौर मुख्य अतिथि लाभार्थियों को विभिन्न योजनान्तर्गत हितलाभ वितरण किया।मिशन शक्ति अभियान अन्तर्गत उपश्रमायुक्त कार्यालय में आयोजित हितलाभ वितरण कार्यक्रम में आयुक्त ने संत रविदास शिक्षा सहायता योजनान्तर्गत साइकिल सहायता योजना के 10 लाभार्थियों को निःशुल्क साइकिल, कन्या विवाह योजना के तहत 05 लाभार्थियों को 55 हजार रूपए की दर से 02 लाख 75 हजार की सहायता राशि, मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना के 06 लाभार्थियों को 02 लाख 25 हजार रूपए की दर से 13 लाख 50 हजार रूपए की सहायता राशि, मातृत्व, शिशु व बालिका मदद योजना के 20 लाभार्थियों को 25 हजार रूपए की दर से 8 लाख 25 हजार 364 रूपए की आर्थिक सहायता तथा चिकित्सा सुविधा योजना के तहत 15 लाभार्थियों को 3 हजार रूपए की दर से 45 हजार रूपए सहित कुल 25 लाख, 30 हजार तीन सौ चैंसठ रूपए की आर्थिक सहायता का वितरण किया। आयुक्त ने श्रमिकों की बेटियों को साइकिल सहायता योजना के तहत दी गई निःशुल्क साइकिल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। बतौर मुख्य अतिथि आयुक्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं और बेटियों को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाने के लिए मिशन शक्ति अभियान के रूप में एक नई मुहिम शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार श्रमिकों के आर्थिक उन्नयन के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है, परन्तु तमाम श्रमिक भाइयों को योजनाओं की जानकारी न होने के कारण उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ समय से नहीं मिल पाता है। इसलिए वे लोग आज जिन-जिन योजनाओं का लाभ द्वारा प्राप्त रहे हैं, वे अपने गांवों में जाकर अपने आसपास के लोगों को भी इन योजनाओं के बारे में बताएं ताकि वे भी लाभ उठा सकेें। ददुआ बाजार कोतवाली नगर निवासिनी आशा मोदनवाल ने आयुक्त को बताया कि उसके पति श्रमिक थे। किडनी खराब हो जाने के कारण उनकी असमय मृत्यु हो गई। पति की मृत्यु के बाद वह असहाय हो गई। ऐसी मुसीबत में सरकार की ओर से उसे विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना के तहत 02 लाख 25 हजार रूपए की सहायता मिली है। जिससे उसके जीवन में आशा की नई किरण दिखी है। आयुक्त ने इसी प्रकार अन्य लाभार्थियों से संवाद कर उनके अनुभव प्राप्त किए। उन्होंने श्रमिकों का आहवान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए तमाम तरह की कल्याणकारी योजना चलाई रही हैं, वे लोग जागरूक बनें और योजनाओं का लाभ उठाएं। उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल रचना केसरवानी ने श्रम विभाग द्वारा संचालित तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। प्रदेश के श्रम मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से लाभार्थियों से वार्ता की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पात्रों को हर हाल में सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं। इस अवसर पर श्रम प्रर्वतन अधिकारी योगेश दीक्षित सूर्य भान वरिष्ठ सहायक, चंद्रेश यादव टीआरपी, लालचन्द्र, अजय ,गिरी, अनुराग, राम नारायण, नूर मोहम्मद सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Popular Posts
-
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आगामी दिवसों में पड़ने वाले त्यौहारों, कोविड-19 तथा जनपद की साम्प्रदायिक संवदेनशीलता को देखते हुुए आगामी 16 नवम्...
-
भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर किया नगर क्षेत्र के परिसीमन की मांग की गोण्डा भारतीय जनता पार्टी की नगर कर्नलगंज, इकाई द्वारा जिलाधिका...
-
राजस्थान के हनुमानगढ़ की तीन बहनों ने राज्य की प्रशासनिक परीक्षा में सफलता हासिल की है, उनकी दो अन्य बहने पहले से ही अधिकारी हैं। ...
-
सीधे छात्रों को रोल नंबर देने की व्यवस्था वेबसाइट क्रैश ,यूपी बोर्ड के कक्षा 10 और 12 के छात्रों को रोल नंबर अब स्कूलों के माध्यम से यूपी ...
-
गोंडा: जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाई जारी करके जिलेभर मेंंंं हड़कंप मचा दिया है जिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने ब...
-
घाघरा का जलस्तर 16 सेंटीमीटर ऊपर -प्रशासन ने खतरे को भांपते हुए गांव को खाली कराने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कवायद भी त...
-
राष्ट्रीय बालिका दिवस राष्ट्रीय बालिका दिवस भारत में हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत महिला एवं बाल विकास, भारत सरकार ने 2008...
-
आगामी मंगलवार को सभी पत्रकार बन्धु द्वारा गांधी पार्क में एकत्रित होकर चार सूत्रीय ज्ञापन श्रीमान मंडलायुक्त महोदय को सौंपा जाएगा गोंडा- ...
-
कर्नलगंज गोंडा सद्गुण सद्विचार सद्भभाव जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति है :संत श्री गुरु भूषण साहिब जी श्री बाल कृष्ण ग्राउंड में अरुण कुमार ...
-
कर्नलगंज गोण्डा-श्री चित्रगुप्त इण्टर कालेज में प्रणेता संस्थापक व प्रबन्धक की आठवीं पुण्यतिथि पर सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन कर श्रद्धांजलि ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।