05 अक्टूबर 2020

कर्नलगंज तहसील के संग्रह अनुभाग में डब्ल्यूबीएन हार्टअटैक पड़ने से मौत

 


गोंडा- स्थानीय तहसील कर्नलगंज के संग्रह अनुभाग में डब्ल्यूबीएन के पद पर कार्यरत तहसीलकर्मी की आज सुबह हार्टअटैक पड़ने से मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मामला तहसील कर्नलगंज का है,प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि तहसील में बीते कई वर्षों से कार्यरत एंव वर्तमान में संग्रह अनुभाग में डब्ल्यूबीएन के पद पर कार्यरत तहसीलकर्मी श्री हरीलाल बाबू जो बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे।इसी‌ तहसील परिसर में स्थित सरकारी आवास में निवास करने के कारण अपने स्वभाव वश लोगों से काफी हिल-मिल गये थे।जो आज रविवार की सुबह टहलने के कुछ देर बाद पानी पीकर तहसील स्थित सरकारी आवास पर आराम करने हेतु लेटे थे‌ तभी उन्हें अचानक हार्टअटैक पड़ गया और उनकी मौत हो गयी।ये मूल रूप से आजमगढ़ के निवासी थे जो इसी तहसील में पूर्व में नायब नाजिर, पेशकार के पद पर तैनात रहने के साथ ही बीच में कुछ महीने कमिश्नरी देवीपाटन मंडल गोंडा में भी कार्यरत रह चुके हैं। घटना की जानकारी होते ही अवकाश होने के बावजूद मौके पर कई तहसील कर्मियों और काफी स्थानीय लोगों द्वारा पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की गई। तत्पश्चात घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा लाश‌ को पोस्टमार्टम हेतु भेज‌ दिया गया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top