कानपुर: एस एस इंटनेशनल पेंट फैक्टरी केमिकल फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। कानपुर में जीटी रोड मंधना में एक पेंट फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से आग की लपटें और काला धुंआ निकलते देखकर आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने पहुंचे श्रमिकों में दहशत फैल गई।
आग की भीषण लपटें देख लोग घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों की माने तो फैक्टरी के अंदर से बीच-बीच में तेज धमाके की आवाजें आ रही हैं। मौके पर दमकल की सात गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।मंधना के पचोर स्थित एस एस इंटनेशनल पेंट फैक्टरी में सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग फैक्टरी में रखे केमिकल ड्रमो में लगी। इसके बाद कुछ ही देर में पूरी फैक्टरी में आग फैल गयी। थोड़ी ही देर में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। पचोर रोड से आने-जाने वालों का पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया।जीटी रोड पर जाम के चलते डेढ़ घंटे बाद दमकल गाड़ी पहुंच सकी। कानपुर पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक के पीआरओ ने बताया कि कानपुर में मंधना पचोर रोड पर सोमवार की एक पेंट फैक्ट्री में आग लग गई। पेंट में केमिकल होने के होने के कारण आग बढ़ गई। हलांकि आग लगने का कारण नहीं पता चल सका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।