कर्नलगंज-गोण्डा । बेलवासम्मय माता के स्थान पर भक्तोंकी मन्नतें पूर्ण होती हैं। चैत्र व शारदीय दोनो नवरात्रि के अलावा सोमवार व शुक्रवार को बेलवा सम्मय स्थान पर लगती है भारी भीड़। कर्नलगंज फतेहपुर मार्ग पर दो किमी परप्राचीन बेलवा सम्मय माता मन्दिर का स्थान वर्षों से श्रद्धा का केन्द्र बना हुआ है।इस स्थान के बारें में कोई लिखित जानकारी न होने के बावजूद सोमवार व शुक्रवार को आसपास के क्षेत्रों से आए भक्तों व महिलाओं की भारीभीड रहती है। माता के बारें में बताया जाता है कि आसपास के क्षेत्रों मेंकिसी की लाइलाज बीमारी व पुत्र न होने की मानौतियों के बारें में पं0राजेन्द्र प्रसाद त्रिवेदी का कहना है वर्षों पूर्व यहां बेलके पेडों का बाग था वहीं पर लोग देवी स्थान के बारें में जानकर पूजा आदि करते थेलेकिन एक क्षेत्र में बेलवासम्मय माता की मनौतियों को श्रद्धा से पूराकरने वालों की संख्या बढने के साथ एक घटना ललित पाण्डेय के पुत्र बीमारहोने पर ठीक होने की मनौती की गयी तो ठीक होने पर चर्चा बढ गयी। क्षेत्रके लोागें ने मन्दिर रूप् में चबूतरा भी बनवा दिया गया। इस समय लगभग पांचवर्षों से यहां पर नवरात्रि में पूजा व पर्दें का इंतजाम किया जाता है। गांव के लोग अपने गाय का दूध भी चढाते व बच्चों के मुंडनआदि भी करातेहैं। बाजार के लोग भी यहां आकर अपनी मनौतियां करते है।इसी प्रकार यहां पर आने वाले सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है।नवमी के दिन यहां परकन्या भोज भी कराया जाता है।
इस बार कोरोना महामारी के चलते हैं बेलवा समय माता स्थान पर कोई कार्यक्रम नहीं है लेकिन दर्शन करने के लिए आसपास लोगों का के भक्तों की भीड़ शुरू हो गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।