बलरामपुर:
बलरामपुरगैंगरेप केस: पीडिता के परिजनों से ACS अवनीश अवस्थी व एडीजी प्रशांत कुमार ने की मुलाकात |
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बलरामपुर में गैंगरेप पीड़िता के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की| 22 सितंबर को जिले में कथित तौर पर गैंगरेप के बाद 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
गैंसड़ी गैंगरेप मृतका के परिजनों से ACS अवनीश अवस्थी व एडीजी प्रशांत कुमार ने की मुलाकात |कोतवाली गैंसड़ी क्षेत्र में गैंगरेप के बाद छात्रा की हुई थी मौत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बलरामपुर पहुंचे थे दोनों अधिकारी|बलरामपुर में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने कहा हम बहुत बारीकी से इस बात की निगरानी करेंगे कि परिवार ने जो भी बिंदु उठाए हैं। उनका मुख्य मुद्दा यह है कि कोई भी अपराधी मुक्त नहीं होना चाहिए और उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए|
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है| उन्होंने कहा,''मृतका के नाना, पिता, भाई, माँ, बहन व भाभी से हुई बात| अनुमति लेकर मामले को फास्ट ट्रैक में चलाकर न्याय दिलाया जाएगा|
बलरामपुर कथित गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात पर अवनीश अवस्थी ने कहा,''जरुरत पड़ी तो रादोषियों पर सुका भी लगाई जाएगी|परिजनों की मांग पर पुलिस अधीक्षक को गहनता से जांच का दिया आदेश| पुलिस की तरफ से मामले की जांच व न्यायालय की पैरवी में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी|परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।