04 अक्टूबर 2020

वेतन न मिलने से भुखमरी की कगार पर ,मनकापुर ITI इंडस्ट्री के 243 कर्मचारियों ने VRS लिया

 गोंडा:  जिले में मनकापुर ITI बंद होने की कगार पर पहुंच गई है| मनकापुर ITI इंडस्ट्री के 243 कर्मचारियों ने VRS लिया| काफी समय से घाटे में चल रही इंडस्ट्री|
भारत सरकार ने करोड़ों रुपए इंडस्ट्री को दिए, लेकिन महीनों से कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन| वेतन न मिलने से भुखमरी की कगार पर कर्मी| गोंडा जिले के मनकापुर तहसील क्षेत्र में स्थित है मनकापुर ITI फैक्ट्री
आई.टी.आई.लि0 मनकापुर के लम्बी बीमारी के चलते सरकार ने निकाला VRS स्कीम । आई.टी.आई. फैक्ट्री मनकापुर काफी दिनों से घाटा मे चल रहा है।काफी दिनों से फैक्टरी में कोई टेक्नालॉजी नही आई कुछ काम आया भी लेकिन देश मे जो अन्य प्राईवेट फैक्ट्रियां हैं उन प्राईवेट फैक्ट्रियां के उपकरण के अपेक्षा मनकापुर आईटीआई फैक्ट्री का उपकरण महंगा पड़ने से मार्केट में पैर नही जमा पाई । शुरू शुरू मे आईटीआई फैक्ट्री मनकापुर ने भारत सरकार को अच्छा फायदा दिया पर मार्केट मे आईटीआई फैक्ट्री मनकापुर के अपेक्षा सस्ता सामान आ जाने से मनकापुर प्लांट घाटा मे चलने लगी और स्थिति नाजुक हो गई । आई.टी.आई.फैक्ट्री की मैनेजमेन्ट टीम नई टेक्नालॉजी लाने मे अस्फल रही । फैक्ट्री की मैनेजिंग टीम नई टेक्नालॉजी और मार्केट से सस्ती प्रोडेक्ट बनाने अस्फल रही है जिसका खामियाजा ये है कि कर्मचारी आज समय से पहले रिटायरी ले रहे हैं जब काम ही नही है तो कर्मचारी क्या करें । जिस वजह से भारत सरकार को VRS स्कीम आईटीआई मनकापुर के लिए निकालना पड़ा । स्कीम के तहत 30 सितम्बर को 247 लोग VRS लिया तथा रामकरन सिंह को लेकर 7 कर्मचारी सेवानिवृत्ति हुऐ। इस लम्बी बीमारी के वजह से स्थानीय बिजनेसमेन तथा लेबर पर फर्क पड़ा है काम तथा कमाई न होने से आर्थिक स्थिति खराब हो गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top