गोण्डा।
जिला प्रशासन द्वारा जारी की गयी गाइड लाइन का पालन करते हुए नगर में दुर्गा पूजा मनाने की तैयारियां की जा रही हैं।
कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष दुर्गा प्रतिमायें स्थापित की जायेंगी अथवा नहीं, इस बात को लेकर लोगों में अब तक असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा समितियों के साथ बैठक करने के उपरांत जारी की गयी गाइड लाइन में शर्तों के साथ प्रतिमा स्थापना की अनुमति दी गयी है। इन शर्तों में एक शर्त के अनुसार तीन फुट से अधिक लम्बाई की प्रतिमा नहीं स्थापित की जानी है। इसके साथ ही कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार पंडाल आदि का निर्माण किया जाना है। जिला प्रशासन से गाइड लाइन मिलते ही श्रद्धालुओं में प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी और नगर की दुर्गा पूजा समितियों ने अपने पूर्व स्थानों पर प्रतिमा स्थापना के लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।