गोंडा - गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक गैंगस्टर और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।-जिले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देश पर यह वारदात शहर के पाश इलाके गोनार्द होटल के पास उस वक्त हुई जब पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर वहां पहुंची।रविवार देर रात पुलिस टीम ने जैसे ही गैंगस्टर के एक मकान में छिपे होने की संभावना पर छापा मारने की कोशिश की उसी वक्त गैंगस्टर बाईक से भागने लगा।एक उप निरीक्षक ने दौड़ा कर हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और बाइक गिर गई। इसी बीच गैंगस्टर के दो साथी सब इंस्पेक्टर पर हमला करके मारपीट करने लगे। इसी बीच गैंगस्टर मौका पाकर फरार हो गया। उप निरीक्षक संजीव वर्मा को को काफी चोट आई है। नगर कोतवाली में चोटहिल दरोगा पहुंच गए हैं। गैगस्टर वांछित महेन्द्र प्रताप उर्फ भाई जी तिवारी बताया गया है।नगर कोतवाल ने बताया कि घायल दरोगा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।पूरे घटनाक्रम से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है। वे खुद नगर कोतवाली गोंडा के लिए निकल चुके हैं। उन्होंने बताया गैंगस्टर का एक साथी पकड़ा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।