29 नवंबर 2020

दो दिवसीय दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , काशीवासियों को करीब साढ़े आठ सौ करोड़ रुपये के लागत वाली 21 परियोजनाओं की सौगात देंगे

 


वाराणसी,-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशीवासियों को करीब साढ़े आठ सौ करोड़ रुपये के 16 परियोजनाएं लोकार्पित होंगी और पांच का शिलान्यास किया जाएगा।

संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशीवासियों को करीब साढ़े आठ सौ करोड़ रुपये के लागत वाली 21 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 16 परियोजनाएं लोकार्पित होंगी और पांच का शिलान्यास किया जाएगा।

जिला प्रशासन की ओर से प्रस्तावित परियोजनाओं की सूची पीएमओ को भेज दी गई है। लोकार्पित होने परियोजनाओं की लागत  483.14 करोड़ एवं शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की लागत 360.53 करोड़ हैं। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो संबंधित परियोजनाओं पर पीएमओ मुहर लगाएगा। लोकार्पित होने वाली परियोजनाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। इनमें पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक बुनकर ट्रेड फैसिलिटी एवं क्राफ्ट सेंटर लालपुर (फेज टू) को महज दो सालों में पूरा किया गया है। इसके अलावा उत्कर्ष बैंक का मुख्यालय बनारस में होगा। जिसका लोकार्पण पीएम करेंगे। इसके अलावा चोलापुर में 80 कमरे की बैरक, 30 बेड का मैटिनरिटी होम समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top