29 नवंबर 2020

वाराणसी -देव दीपावली 30 नवंबर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में गंगा घाटों से लेकर सारनाथ तक 51 स्थानों पर होगा सतरंगी आयोजन


 वाराणसी
में देवदीपावली 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में गंगा घाटों से लेकर सारनाथ तक 51 स्थानों पर संगीत और लोकनृत्य की प्रस्तुतियां होंगी। गंगा के 15 घाटों पर लोक और शास्त्रीय नृत्य की धाराओं का संगम होगा। रविदास घाट से सारनाथ के बीच 36 स्थानों पर प्रदेशभर के लोक कलाकार अपनी पारंपरिक वेशभूषा में गायन, वादन और नृत्य की उत्सवी छटा पेश करेंगे। रविदास घाट, लंका, सुंदरपुर, लहरतारा, सर्किट हाउस, आशापुर से सारनाथ के मध्य लोक संस्कृति के विविध रूप दिखेंगे। पहली बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को इतना भव्य रूप दिया जा रहा है। 

सीएम योगी ने खुद शुक्रवार को वाराणसी आकर पीएम मोदी के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया था। रविवार को कई मंत्री भी शहर में पहुंच जाएंगे। भाजपा ने भी पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन पर रविदास घाट से सारनाथ और सारनाथ से बाबतपुर हवाई अड्डे तक 20 स्थानों पर भव्य स्वागत की तैयारी की है। गुलाब बाग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक में पार्टी के प्रदेश सह-प्रभारी सुनील ओझा ने बताया कि मार्ग पर हजारों  भाजपा कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लिए ढोल-नगाड़े व गाजे- बाजे एवं फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत करेंगे। इस के लिए जिला व महानगर पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top