गोण्डा- रिक्शा चालक द्वारा एक व्यक्ति को घर न ले जाना महँगा पड़ गया । युवक ने उसपर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। मिली जानकारी के मुताविक पीड़ित राकेश गौरवा खुर्दू को प्रतिवादी सीताराम ने रिक्शा चालक से घर चलने को कहा जिस पर रिक्शा चालक ने रास्ता खराब होने के चलते घर जाने से मना किया जिसकी वजह से प्रतिवादी के द्वारा धारदार हथियार से से पीड़ित व्यक्ति के सर और कंधे पर हमला करके उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल पीड़ित व्यक्ति की हालत नाजुक बतायी जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।डॉ सुरेश चंद्रा ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की चोटें काफी गंभीर हैं, और धारदार हथियार से हमला किया गया है। जिससे मरीज की हालत नाजुक है। अतः तुरंत उपचार के बाद मरीज की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।जिससे पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सके। वहीं प्रभारी निरीक्षक मनीष जाट का कहना है कि मामले में कार्यवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।