यूपी में सात दिसम्बर तक फ्री में बंटेगा नवम्बर का राशन
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत नि:शुल्क राशन वितरण की तारीख बढ़ा दी गई है। कार्डधारक नवम्बर माह का मुफ्त राशन इसबार सात दिसम्बर तक ले सकेंगे। गोदामों से राशन की उठान न होने और कोटे की दुकानों तक राशन न पहुंचने के कारण ऐसा किया गया है। इस बार एक यूनिट पर पांच किलो गेंहू और एक राशन कार्ड पर एक किलो चना ही मिलेगा।
पीएमजीकेएवाई के तहत इस माह नि:शुल्क राशन वितरण का अंतिम चरण है। इसे देखते हुए इस चरण के लिए सरकार ने पोर्टेबिलिटी को हटा लिया है। यानी कार्डधारक को अपनी मूल दुकान से ही राशन मिल रहा है। वितरण के सप्ताह भर बाद भी गोदाम से राशन की पूरी उठान नहीं हो सकी।
एक दिसम्बर को नहीं होगा वितरण
नई व्यवस्था में एक दिसम्बर को वितरण नहीं होगा। अधिकारियों के मुताबिक ई पॉश मशीन में तकनीकी तैयारियां करने के कारण एक दिसम्बर को विरतण नहीं हो सकेगा। जबकि दो से छह दिसम्बर के बीच आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से वितरण होगा। वहीं सात दिसम्बर को ओटीपी सत्यापन के जरिए राशन मिलेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।