गन्ना किसानों की शिकायतों के लिए बना कंट्रोल रुम, किसानों की समस्या व शिकायतों को दर्ज कराने के लिए सात कंट्रोल रूम बनाए गए
गोंडा। पेराई सत्र शुरू होने के साथ ही गन्ना आपूर्ति से संबंधित किसानों की समस्या व शिकायतों को दर्ज कराने के लिए सात कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह ने बताया कि जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय समेत छह गन्ना विकास समितियों पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
गन्ना अधिकारी ने बताया पेराई सत्र के दौरान किसान गन्ना आपूर्ति से संबंधित किसी प्रकार के समस्या या शिकायत के लिए कंट्रोल रूम के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
सचिव स्तर से समस्या का निस्तारण न होने की स्थित में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों से गोंडा-9415611257, मैजापुर-7081202555, नबाबगंज-7081202391 व मनकापुर-7081202556 पर संपर्क कर सकते हैं।
कंट्रोल रूम नंबर
कार्यालय जिला गन्ना अधिकारी- 05262-2329912, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति गोंडा- 70812023883, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति मैजापुर-70812023914, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति करनैलगंज-70812023905, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति नबाबगंज-70812023936, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति मनिकापुर-70812023927, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति गौरा चौकी- 7081202387।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।