दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचता कि उससे पहले ही दुल्हन की मौत की खबर सुनकर दूल्हा बेहोश
कुशीनगर- जिले के खड्डा क्षेत्र का एक दूल्हा रविवार को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचता कि उससे पहले ही दुल्हन की मौत की खबर सुनकर वह बेहोश हो गया। जहां खुशी मनाई जा रही थी वहां चंद पलों में गम और मातम फैल गया।
मामला खड्डा थाना क्षेत्र के धनौजी आबादकारी गांव का है। धनौजी निवासी उदयभान के दो पुत्र हैं। बड़े पुत्र ओमप्रकाश कुशवाहा की शादी नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कठनईया खुचा टोला निवासी श्रीनारायन की पुत्री माया से 29 नवम्बर यानी रविवार को तय थी। 26 नवम्बर को बड़े ही धूमधाम के साथ माया के घरवालों ने तिलक भी चढ़ा दिया था। 26 को ही दुल्हन माया भाई के साथ बाइक से शादी का कुछ सामान खरीदने पकड़ियार बाजार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान ब्रेकर पार करते समय माया बाइक से गिरकर घायल हो गई। परिवारीजनों ने किसी निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया। इसके बाद वह ठीक होकर घर आ गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।