26 दिसंबर 2020

11000 वोल्ट के बिजली के तार टूटकर गिरने से 12 वर्षीय बालिका समेत दो हिरणों की जलकर मौत परिजनों में शोक


गोंडा। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गोरिया ग्रामसभा स्थित लक्ष्मणपुर फार्म पर एक 11000 वोल्ट के बिजली के तार टूटकर गिरने से 12 वर्षीय बालिका समेत दो हिरणों की जलकर मौत हो गई। घटना में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। स्थानीय लोगों की माने तो बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह घटना घटित हुई  है। टिकरी जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह ने बताया की बिजली विभाग द्वारा अगर समय रहते बिजली के जर्जर तारों पर ध्यान दिया गया होता तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती ।लक्ष्मणपुर फार्म हाउस पर घास छीलने गई वशिष्ठ मणिपाल की 12 वर्षीय बेटी साधना बिजली के तारों की चपेट में आने से जिंदा जल कर मौत के घाट उतर गई। इस घटना में दो हिरण की भी जलकर मौत हो गयी। घटना के काफी देर बाद तक कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंच सका। घटना के बाबत अवर अभियंता नवाबगंज से बात की गई तो उन्होंने बताया की घटना की सूचना मिली है और टिकरी के अवर अभियंता को मौके पर भेजा गया है मामले की जांच कर ही कुछ कहा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top