गोण्डा। नगर के प्रसिद्ध सर्प दंश विशेषज्ञ डॉ संतोष शुक्ला के निधन पर भारी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
नगर तथा क्षेत्र के माने जाने सर्प दंश विशेषज्ञ डॉ संतोष शुक्ला काफी समय से बीमार चल रहे थे। लगभग दो माह पूर्व उनके हार्ट का आपरेशन हुआ था। गत दिनों उन्हें कुछ अन्य परेशानियों के चलते उन्हें उपचार हेतु लखनऊ ले जाया गया था जहां गुरुवार/ शुक्रवार की रात उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। उनके मृत्यु का समाचार सुनकर लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी और लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर उमड़ पड़े। शनिवार को अपराह्न कटरा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।