10 दिसंबर 2020

सी एच सी पर प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन कर 186 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण

 


गोंडा-  अधीक्षक सुरेश चन्द्रा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह देते हुये फल का वितरण किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर संजय यादव ने बताया कि कुल 186 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। साथ ही निःशुल्क अल्ट्रासाउंड,  हीमोग्लोबीन, सुगर, ओजीटीटी, युरिन, ब्लड ग्रुप, एचआईबी, ब्लड प्रेशर की जांच के साथ वजन भी लिया गया। जिसमें 11 गर्भवती महिलाएं उच्च जोखिम की चिन्हित की गई।डॉ. सौम्या व डॉ.कोमलराज ने उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी जरूरी सलाह देते हुये समय समय पर चिकित्सकों से परामर्श व चिकित्सीय सुविधा प्राप्त करने की सलाह दी। बीसीपीएम सुरेंद्र यादव, नर्स मेंटल गुड़िया, स्टाफ नर्स बन्दना, कल्पना, सन्ध्या, माधुरी, मनोज, पंकज सिंह, सन्तोष, अरुणेंद्र सिंह व अर्पण पांडेय आदि स्वस्घ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top