भारत बंद हुआ फुस्स ,कल थे किसान आज हैं दुकानदार
गोण्डा। मंगलवार के लिए भारत बंद का किया गया आह्वान पूरी तरह फुस्स हो गया।
किसान बिल के विरोध में मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था। यह आह्वान बीते कई दिनों से जोर शोर से किया जा रहा था। इससे लोगों को ऐसा प्रतीत हो रहा था कि इसका कुछ तो असर होगा ही लेकिन मंगलवार को आह्वान की पूरी तरह से हवा निकल गयी और वह फुस्स हो गया। इसके साथ ही सोमवार को समाजवादी पार्टी द्वारा किसान बिल के विरोध में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में जो लोग किसान बनकर शामिल हुए थे और मंगलवार को भारत बंद का आह्वान कर रहे थे, वे आज मंगलवार को स्वयं अपनी दुकानें खोले बैठे थे। इस प्रकार करनैलगंज में बंद का कोई भी असर नहीं दिखाई पड़ा जबकि नगर में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।