01 दिसंबर 2020

आदिशक्ति माता भवानी मंदिर पर देव दीपावली एवं गुरु नानक देव जी की जयंती मनायी


 देव दीपावली एवं गुरु नानक देव जी की जयंती मनायी 

 गोण्डा। मानस सेवा परिवार द्वारा नगर के चौक घंटाघर पर देव दीपावली एवं गुरु नानक देव की जयंती मनायी गयी। 

     नगर के मानस सेवा परिवार द्वारा घंटाघर चौराहे पर स्थित आदिशक्ति माता भवानी मंदिर पर सोमवार की शाम को देव दीपावली एवं गुरु नानक देव जी की जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी ज्ञान चंद गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इस मौके पर मंदिर के सामने काफी दूर तक दिए जलाये गये तथा छोटी-छोटी बच्चियों ने अपने गीतों से लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर सरदार जोगिंदर सिंह जानी, कन्हैया लाल वर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, शिवनंदन वैश्य, श्रीगुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार हरजीत सिंह, रवीन्द्र नाथ पाण्डेय, ओपी तिवारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीएचसी के अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा, कोतवाल मनीष जाट, नगर चौकी प्रभारी रणजीत यादव तथा कुछ पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही नमामि गंगे प्रकल्प के तत्वावधान में प्राचीन सकरौरा घाट पर भी देव दीपावली मनायी गयी। यहां मुकेश कुमार वैश्य, कन्हैयालाल वर्मा, मार्शल स्टालिन, प्रेमचंद, जगदीश जोशी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top