01 दिसंबर 2020

मण्डलीय समीक्षा बैठक, अधिकारियों को मुख्यमंत्री संदर्भों के लब्तित मामलों को दो दिन के भीतर निपटाने हेतु कड़ें निर्देश-आयुक्त देवीपाटन मण्डल एसवीएस रंगाराव

 


गोण्डा - आयुक्त देवीपाटन मण्डल एसवीएस रंगाराव ने आयुक्त सभागार में मण्डलीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित सभी योजनाओं की जनपदवार समीक्षा करते हुए गुणवत्ताापूर्ण ढंग से पूर्ण कराएं तथा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करें। आयुक्त ने धान खरीद की समीक्षा के दौरान कहा कि यद्यपि प्रदेश में मण्डल की स्थिति ठीक है, फिर भी जनपद गोण्डा में धान क्रय में और तेजी लाकर लक्ष्य के सापेक्ष खरीद सुनिश्चित कराई जाय। उन्होेंने ठण्ड के दृष्टिगत स्कूली बच्चों को स्वेटर बांटने के कार्य में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने तथा रैन बसेरों व अलाव का समुुचित प्रबन्ध सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए हैं।

आयुक्त ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत आनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऋण स्वीकृति तथा ऋण वितरण के कार्य में प्रगति सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें और तेजी लाई जाय तथा अनुसूचित जाति तथा अनुसचित जनजाति के उत्पीड़न के कोई भी मामले लम्बित न रहने पाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पूर्वान्चल विकास निधि योजना के अन्तर्गत टेण्डर आदि की कार्यवाही समय से पूर्ण कराकर कार्य पूर्ण कराएं तथा आॅन लाॅइन हो चुके सामुदायिक शौचालयों व पंचायत भवनों के शिलान्यास एवं लोकार्पण के शिलापट शीघ्रातिशीघ्र लगाए जायं।
मण्डल मेें चीनी मिलों से सम्बन्धित किसानों के बकाया भुगतान की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि जारी आरसी के विरूद्ध कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किए जाने हेतु श्रमिकों का पंजीकरण तेजी से कराने के निर्देश दिए हैं।
आयुक्त ने मा0 मुख्यमंत्री संदर्भों से सम्बन्धित लम्बित संदर्भों को दो दिन के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने  पराली जलाने की घटनाओं का पूरा विवरण तैयार करने, कोविड-19 से सम्बन्धित प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा वैक्सीन आने के दृष्टिगत  सभी तैयारियां समय से पूर्ण कराने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं।
बैठक में अपर आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, जेडी एग्रीकल्चर पीके गुप्ता, डीडी पंचायत एसएन सिंह, एडी हेल्थ, एडी बेसिक विनय मोहन वन, आरएफसी दिनेश शर्मा, उपायुक्त गन्ना, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्लूडी, उपनिदेशक संाख्यिकी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top