27 दिसंबर 2020

पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के छह शातिर ठग किए गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से  1.56 लाख रुपये, हथियार बरामद
मथुरा । जिले की गोवर्धन पुलिस ने छह शातिर ठगों को गांव गाठौली के पास देवसेरस रोड पर कनुवा बाबा तिराहे से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से डेढ लाख रुपये, 5 तमंचा, कारतूस, 5 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद किए हैं। इन ठगों का मथुरा सहित यूपी के कई शहरों में गैंग सक्रीय था। जो कि पेटीएम, गूगल पे, फेसबुक और एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर लोगों के बैंक अकाउंटों को खाली कर देते थे।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चंद ने शनिवार शाम बताया कि थाना गोवर्धन पुलिस और साइबर सैल की संयुक्त कार्यवाही के दौरान ऑन लाइन ठगी करने वाले शातिर ठग न सिर्फ मथुरा में बल्कि हाथरस, मुरादाबाद ,बुलन्दशहर, बल्लभगढ, फरीदाबाद जनपदों में फर्जी मोबाइल सिमों से धोखाधडी कर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। 
पुलिस ने शनिवार को गांव गाठौली के पास देवसेरस रोड पर कनुवा बाबा तिराहे से अन्तर्राज्यीय शातिर ठग जाफर पुत्र इस्लाम निवासी खेडा बासौली थाना कैथवाडा जिला भरतपुर राजस्थान, शाबिर पुत्र बशीरा निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन हाल निवासी गाँव अंगरावली थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान, साबू पुत्र बबली निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन हाल निवासी गाँव अंगरावली थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान, राहुल पुत्र जाकिर निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन, अकरम पुत्र मजीद निवासी दौलतपुर थाना गोवर्धन, साहवदीन पुत्र बशीरा निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन हाल नि. अंगरावली थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 5 अवैध तमंचा, 5 मोबाइल फोन, 1 लाख 56 हजार रुपये बरामद किए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top