गोण्डा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज पर बनाये गये रैन बसेरे से तीन कंबल चोरी चले गये।
रात्रि में बाहर से आने वाले लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन द्वारा रैन बसेरों की व्यवस्था की गयी है लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज में बनाये गये रैन बसेरे से पहली ही रात में तीन कंबल चोरी चले गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज के अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा ने बताया कि प्रशासन के आदेश पर सीएचसी में 21 दिसम्बर से रैन बसेरे का शुभारम्भ किया गया था। पहली ही रात में रैन बसेरे से तीन कंबल चोरी चले गये। उन्होंने बताया कि इस स्थिति को देखते हुए अब दिन में उसमें ताला बंद रहता है और रात्रि में मरीजों के तीमारदारों के लिए उसे खोल दिया जाता है। उन्होंने बताया कि छ: बिस्तर वाले इस रैन बसेरे में रात्रि विश्राम हेतु सारी सुविधायें उपलब्ध हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।