कर्नलगंज, गोण्डा।
बीती रात करनैलगंज-लखनऊ मार्ग पर पिपरी पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी जिससे कार में सवार दो लोग घायल हो गये।
बीती रात थाना छपिया अंतर्गत ग्राम संगवा का मूल निवासी एक परिवार अपने पैतृक गांव से कार से लखनऊ जा रहा था। करनैलगंज में पिपरी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रक में जा घुसी जिससे कार में सवार निशी सिंह (24) पुत्री सुरेन्द्र सिंह तथा रवि प्रताप सिंह (30) पुत्र नरेन्द्र पाल सिंह घायल हो गये। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज में उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।