02 दिसंबर 2020

डीजे बजाकर जा रहे एक पिकप वाहन से सड़क दुर्घटना में एक की मौत, छ: घायल

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, छ: घायल 
कर्नलगंज, गोण्डा। 
बीती रात -कर्नलगंज परसपुर मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में जहां एक युवक की मौत हो गयी वहीं छ: अन्य घायल हो गये। घायलों में चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें गोण्डा रेफर कर दिया गया है। 
     बीती रात किसी कार्यक्रम में डीजे बजाकर कुछ लोग एक पिकप वाहन से परसपुर की ओर जा रहे थे। करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर ग्राम चकरौत और बलमत्थर के बीच रात्रि लगभग तीन बजे पीछे से आ रही एक ट्रक ने पिकप को टक्कर मार दी जिससे पिकप पलट गयी। इससे पिकप पर सवार सभी लोग घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस और डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज पहुंचाया जहां शफीक (17) पुत्र अरमान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य चार घायलों आकाश (17) पुत्र राधिका, बबलू (17) पुत्र जफरुद्दीन, छोटे (20) पुत्र हुसैनी तथा सिराज (15) पुत्र छोटू की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय गोण्डा रेफर कर दिया गया है जबकि मेहताब (16) पुत्र आमिर तथा फरियाद (17) पुत्र सानू को मामूली चोटें आईं थीं। इनका सीएचसी में उपचार के बाद घर भेज दिया गया। यह सभी लोग थाना परसपुर अंतर्गत ग्राम बनवरिया के निवासी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु गोण्डा भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top