26 दिसंबर 2020

खाद विक्रेता एक जनवरी से डिजिटल पेमेंट से ही खाद बेच सकेंगे।

गोण्डा। खाद विक्रेता एक जनवरी से डिजिटल पेमेंट से ही खाद बेच सकेंगे। सभी दुकानदारों को क्यूआर कोड जनरेट कराकर डिजिटल पेमेंट कराना होगा। इसके लिए जिला कृषि अधिकारी ने सभी खाद दुकानदारों को निर्देश जारी किए हैं। खाद की कालाबाजारी रोकने और तय रेट से अधिक में खाद बेचने की शिकायत पर यह व्यवस्था की जा रही है। अगस्त में ही दुकानदारों को क्यूआर कोड जनरेट कराने को कहा गया था। कृषि अधिकारी जेपी यादव ने कहा कि एक जनवरी से कोई भी दुकानदार नगद लेकर खाद बेचेंगा, तो कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top