26 दिसंबर 2020

कर्नलगंज क्षेत्र में बीएसए के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप

बीएसए के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप 
गोण्डा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिससे विद्यालयों में हड़कम्प मच गया। 
     जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इन्द्रजीत प्रजापति ने शनिवार की सुबह क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ विद्यालयों में शिक्षक अनुपस्थित पाये गये जिनपर बीएसए के कार्रवाई की तलवार लटक रही है। श्री प्रजापति सबसे पहले करनैलगंज शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लालेमऊ पहुंचे जहां उन्होंने स्कूल में मौजूद शिक्षामित्र की मोबाइल ले लिया ताकि वह किसी दूसरे विद्यालय में उनके औचक निरीक्षण की सूचना न दे सके। आश्चर्यजनक बात तो यह रही कि बीएसए के औचक निरीक्षण की जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी को भी नहीं हो सकी थी। श्री प्रजापति ने उच्च प्राथमिक विद्यालय लालेमऊ, प्राथमिक विद्यालय नौवनपुरवा लालेमऊ, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडेरवा, प्राथमिक विद्यालय मुंडेरवा, प्राथमिक विद्यालय हरिगवां, प्राथमिक विद्यालय बिबियापुर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बैसन पुरवा समेत करीब आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों में पहुंचकर निरीक्षण किया जिसमें कई शिक्षक अनुपस्थित मिले। बताया जाता है कि निरीक्षण के दौरान कुछ विद्यालयों में ताले लटक रहे थे। अब बीएसए के कार्रवाई की तलवार उन विद्यालयों के शिक्षकों पर लटक रही है जिससे उनमें हड़कंप मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top