कर्नलगंज, गोण्डा। घर में घुसकर महिला के साथ अश्लील हरकत करने, मारने पीटने और जानमाल की धमकी देने की प्राथमिकी कोतवाली में दर्ज करायी गयी है।
मामला करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुंडेरवा का है। इस ग्राम के मजरा भुजंगी पुरवा निवासिनी एक महिला द्वारा गांव के ही देवेन्द्र सिंह उर्फ चतुरी, उनकी पत्नी तथा पुत्र के विरुद्ध कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी देवेन्द्र सिंह रात में उसके घर में घुस आये और बुरी नीयत से हाथ पकड़ कर उसे पटक दिया । महिला द्वारा अपना बचाव करने पर उनके द्वारा महिला के सीने और हाथ में खरोंच भी आयी है। महिला के शोर मचाने पर गांव के काफी लोग इकट्ठा हो गये। गांव वालों के सामने देवेन्द्र सिंह, उनकी पत्नी तथा पुत्र ने भी उसे मारा पीटा तथा पुलिस में शिकायत करने पर जानमाल की धमकी भी दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की विवेचना कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।