30 दिसंबर 2020

सीएचसी कर्नलगंज से दो सप्ताह से गायब है एंटी रेबीज वैक्सीन मरीजों को हो रही परेशानी


सीएचसी कर्नलगंज से दो सप्ताह से गायब है एंटी रेबीज  वैक्सीन मरीजों को हो रही परेशानी 
कर्नलगंज,  गोण्डा। 
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज में दो सप्ताह से एंटी रेबीज वैक्सीन गायब है जिससे मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 
     सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज में लगभग दो सप्ताह पूर्व एंटी रेबीज वैक्सीन (कुत्ता, बंदर, सियार आदि के काटने पर लगने वाला इंजेक्शन) का स्टाक समाप्त हो चुका है जिससे इन जानवरों के काटने से पीड़ित व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। सीएचसी सूत्रों के अनुसार यहां स्टॉक समाप्त होने के साथ ही जिला चिकित्सालय गोण्डा में भी स्टाक न होने के कारण न तो वहां से एआरवी आ पा रही है और न यहां मरीजों को लग पा रही है। ऐसे में इन जानवरों के काटने से पीड़ित लोगों को बाजार से महंगे दामों में इंजेक्शन खरीद कर लगवाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। सूत्रों के अनुसार सीएचसी करनैलगंज फर्स्ट रेफरल यूनिट भी है जिससे यहां पर सीएचसी हलधरमऊ, कटरा बाजार तथा परसपुर के भी मरीज काफी संख्या में आते हैं। इसके बावजूद जिला मुख्यालय से एआरवी का आवंटन अन्य सीएचसी के बराबर ही किया जाता है जिससे यहां पर एआरवी जल्दी ही खत्म हो जाती है और जरूरतमंदों को उपलब्ध नहीं हो पाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top