स्वास्थ्य मंत्री ने औषधि वितरण, ओपीडी कक्ष, वैक्सीन कक्ष, प्रशव कक्ष आदि का निरीक्षण, वैक्सीनेशन किया जाना है, जिसकी क्या तैयारी चल रही है
गोंडा। गोंडा से वापस लखनऊ जा रहे स्वस्थ्य मंत्री जेपी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने औषधि वितरण, ओपीडी कक्ष, वैक्सीन कक्ष, प्रशव कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ ही दिन में वैक्सीनेशन किया जाना है। जिसकी क्या तैयारी चल रही है। इसी की हल्की फुल्की जांच की गई है। सीएचसी पर रिक्त चल रहे चिकित्सकों के बारे में कहा कि जल्द ही रिक्त चिकित्सक के पद सहित अन्य सुविधाओ की पूर्ति कराते हुये वेल्डिंग भी सही कराई जायेगी। इस निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेश चन्द्रा, डॉ. सुनील सिंह, संजय यादव, अशोक कुमार वर्मा, जीएस पाठक, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।