10 दिसंबर 2020

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्नलगंज में नि:शुल्क नेत्र शिविर में मोतियाबिंद के हुए नौ ऑपरेशन।

नि:शुल्क नेत्र शिविर में मोतियाबिंद के हुए नौ ऑपरेशन 
कर्नलगंज, गोण्डा। 
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज में लगाये गये नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में मोतियाबिंद के नौ ऑपरेशन किये गये। 
     सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज के नेत्र परीक्षण अधिकारी अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि जिला दृष्टिहीनता निवारण समिति गोण्डा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज में बुधवार को नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में 60 मरीजों के नेत्रों की जांच की गयी जिनमें ऑपरेशन योग्य पाये गये 9 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा जिला चिकित्सालय गोण्डा के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. पुनीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। श्री गोस्वामी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज में प्रत्येक मंगलवार को मोतियाबिंद के मरीजों के नेत्रों की जांच व भर्ती की जायेगी तथा बुधवार को नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बार आयोजित होने वाले नेत्र शिविरों में कोविड-19 का विशेष ध्यान रखा जा रहा है जिसमें मरीजों के सामाजिक दूरी एवं समस्त जांच में सावधानी बरती जा रही है जिससे किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top