08 दिसंबर 2020

गोण्डा-लखनऊ हाईवे पर बस ने मारी बाइक को टक्कर और उसी के सहारे अटक कर खाई में जाने से बची

 


बस ने मारी बाइक को टक्कर और उसी के सहारे अटक कर खाई में जाने से बची 


गोण्डा। गोण्डा-लखनऊ हाईवे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार तो दूर जा गिरा और बस बाइक के सहारे अटक कर खाईं में जाने से बच गयी।

     मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार और घने कोहरे का कहर देखने को मिला। पानीपत से सवारियों को लेकर आ रही तेज रफ्तार प्रायवेट बस कटरा शाहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर एक बाइक पर पलट गयी जिससे बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी ओर बस उसी बाइक के सहारे अटक कर खाईं में जाने से बच गयी। आनन-फानन में ग्रामीणों ने पहुंचकर बस से यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला और बस में बांस बल्ली लगाकर उसे खाईं में जाने से रोक लिया। यात्रियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी और उस ने बाइक सवार को रेलवे क्रॉसिंग के पास ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार उछलकर पांच फीट दूर खाईं में जा गिरा। दुर्घटना होते ही बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गये। बाइक सवार घायल को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार हेतु सीएससी करनैलगंज में भर्ती कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top