01 दिसंबर 2020

वेटर का काम करने वाले एक बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे, कार ने मारी टक्कर, तीन की मौत


अयोध्या- पुलिस ने बताया कि वेटर का काम करने वाले छह युवक एक ही बाइक पर सवार होकर पूराबाजार के सरायरासी से एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। पाराखान चौराहे के पास बाइक को किसी कार ने जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गई। 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो वेटरों की मौके पर ही मौत हो गई। एक की मौत जिला अस्पताल ले जाते समय हुई। एक वेटर निर्मल (12 वर्ष) निवासी बाराबंकी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसा सोमवार की देर रात लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच हुआ। मृतकों में अजय (16 वर्ष), रूपल मौर्य (24 वर्ष) हैं।

वेटर बृजेश व एक अज्ञात को हल्की चोट लगी है। सभी वेटर रामू कैटर्स के लिए काम करते हैं। रामू कैटर्स से इस सम्बंध में पूछा गया ताे उन्हाेंने बताया कि यह लाेग कल उनके काम पर नही थे। कहीं अन्यत्र काम के लिए गए थे, जिनका ठेकादार भीम है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top