01 दिसंबर 2020

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2020 के मतदान का आयुक्त, डीएम व एसपी ने लिया जायजा,69.16% हुआ मतदान।

 


गोण्डा - मंगलवार को गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक का निर्वाचन-2020, क्षेत्र गोरखपुर के लिए जिले में 12 मतदान केन्द्रों पर कराए जा रहे मतदान कार्य का आयुक्त देवीपाटन एसवीएस रंगाराव ने नगर क्षेत्र के जीआईसी इन्टर कालेज में स्थापित मतदान केन्द्र का तथा जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल व पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से नगर के दो मतदान केन्द्रों जीआईसी व गांधी विद्यालय इन्टर कालेज रेलवे कालोनी का औचक निरीक्षण कर मतदान कार्य का जायजा लिया तथा मतदान कार्मिकों को निर्देश दिए कि कोविड-19 प्रोटोकाॅल का शत-प्रतिशत पालन करते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराएं।



जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जनपद में खण्ड शिक्षक निर्वाचन के लिए 12 मतदान केन्द्र बनाए गए थे, जिनमें 08 बूथ ब्लाकों पर तथा 04 बूथ विद्यालयों में बनाए गए। मतदान कार्य को पूर्णतः निष्पक्ष व स्वतंत्र ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 15 माइक्रो आब्जर्बरों की भी ड्यूटी लगाई गई थी तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मजिस्ट्रेट्स की भी ड्यूटी लगाई गई।

उन्होंने बताया कि ब्लाकों पर बनाए गए बूथों में 08-क्षेत्र पंचायत बभनजोत, 09-क्षेत्र पंचायत छपिया व मनकापुर, 10-क्षेत्र पंचायत मुजेहना, 11-क्षेत्र पंचायत इटियाथोक व नगर पंचायत खरगूपुर, 12-क्षेत्र पंचायत रूपईडीह, 13 -क्षेत्र पंचायत पण्डरीकृृपाल तथा गोण्डा नगर पालिका परिषद, 14-क्षेत्र पंचायत झंझरी व नगर पालिका परिषद गोण्डा, 15-नगर पंचायत कटरा बाजार, 16-नगर पालिका परिषद करनैलगंज, क्षेत्र पंचायत हलधरमऊ व करनैलगंज, 17-नगर पंचायत परसपुर तथा क्षेत्र पंचायत परसपुर, 18-क्षेत्र पंचायत बेलसर तथा तरबगंज, 19-नगर पालिका परिषद नवाबगंज तथा क्षेेत्र पंचायत नवाबगंज तथा वजीरगंज को मतदान केन्द्र बनाये गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कमेन्ट पालिसी
नोट-अपने वास्तविक नाम व सम्बन्धित आर्टिकल से रिलेटेड कमेन्ट ही करे। नाइस,थैक्स,अवेसम जैसे शार्ट कमेन्ट का प्रयोग न करे। कमेन्ट सेक्शन में किसी भी प्रकार का लिंक डालने की कोशिश ना करे। कमेन्ट बॉक्स में किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग न करे । यदि आप कमेन्ट पालिसी के नियमो का प्रयोग नही करेगें तो ऐसे में आपका कमेन्ट स्पैम समझ कर डिलेट कर दिया जायेगा।

Back to Top